धीरवन गांव में गिरी आकाशीय बिजली:चरवाहा सहित तीन नग मवेशी की मौत, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस, जांच जारी
धीरवन गांव में गिरी आकाशीय बिजली:चरवाहा सहित तीन नग मवेशी की मौत, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस, जांच जारी
शुक्रवार को शहपुरा थाना क्षेत्र के धीरवन गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चरवाहा सहित तीन नग मवेशियों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस और राजस्व अधिकारी गांव के लिए रवाना हो गए है। मैदान में मवेशी चरा रहा था तभी गिरी बिजली थाना प्रभारी शिवलाल मरकाम ने बताया कि सुबह धीरवन गांव में मैदान में चंद्र सेन पिता राम चरण करचाम अपने मवेशी चरा रहा था। इसी दौरान बारिश हुई और आकाशीय बिजली कुछ दूर पर गिर गई। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चंद्र सेन और तीन मवेशियों की मौत होने की सूचना मिली है। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है। 21 अगस्त को 80 मवेशियों की हुई थी मौत धीरवन गांव में 21 अगस्त को भी आकाशीय बिजली पेड़ में गिरी थी।आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 33 नग मवेशी और 47 नग बकरियों की मौत हो गई थी।।
शुक्रवार को शहपुरा थाना क्षेत्र के धीरवन गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चरवाहा सहित तीन नग मवेशियों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस और राजस्व अधिकारी गांव के लिए रवाना हो गए है। मैदान में मवेशी चरा रहा था तभी गिरी बिजली थाना प्रभारी शिवलाल मरकाम ने बताया कि सुबह धीरवन गांव में मैदान में चंद्र सेन पिता राम चरण करचाम अपने मवेशी चरा रहा था। इसी दौरान बारिश हुई और आकाशीय बिजली कुछ दूर पर गिर गई। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चंद्र सेन और तीन मवेशियों की मौत होने की सूचना मिली है। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है। 21 अगस्त को 80 मवेशियों की हुई थी मौत धीरवन गांव में 21 अगस्त को भी आकाशीय बिजली पेड़ में गिरी थी।आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 33 नग मवेशी और 47 नग बकरियों की मौत हो गई थी।।