नया आकर्षण कश्मीर सिटी लेकर रायपुर का दिल जीतने फिर आया डिज्नीलैंड मेला
नया आकर्षण कश्मीर सिटी लेकर रायपुर का दिल जीतने फिर आया डिज्नीलैंड मेला
रायपुर, 25 अप्रैल। रावनभाटा मैदान, अतर्राज्यीय बस स्टैंड के पास, भाटागॉव में डॉ राजेश्री महन्त रामसुंदरदास जी महाराज के मुख्य आतिथ्य में डिज्नीलैंड मेला का शुभारंभ हुआ. इस अवसर पर फिरोज अख्तर भी उपस्थित थे. मेले को काफी अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है.
आयोजक ने बताया कि कश्मीर सिटी के नाम से एक नया और अनोखा आकर्षण जोड़ा गया है। यह विशाल डोम, जो 2000 वर्गफीट से भी अधिक क्षेत्रफल में फैला हुआ है, लोगों को कश्मीर की वादियों का जीवंत अनुभव कराता है। डोम के भीतर प्रवेश करते ही पर्यटक खुद को कश्मीर की ठंडी वादियों में महसूस करते हैं। बर्फ से ढके पहाड़, कल-कल बहते झरने, नीली नदियाँइन सभी को इतनी खूबसूरती से दर्शाया गया है कि दृश्य सजीव प्रतीत होते हैं।
रायपुर, 25 अप्रैल। रावनभाटा मैदान, अतर्राज्यीय बस स्टैंड के पास, भाटागॉव में डॉ राजेश्री महन्त रामसुंदरदास जी महाराज के मुख्य आतिथ्य में डिज्नीलैंड मेला का शुभारंभ हुआ. इस अवसर पर फिरोज अख्तर भी उपस्थित थे. मेले को काफी अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है.
आयोजक ने बताया कि कश्मीर सिटी के नाम से एक नया और अनोखा आकर्षण जोड़ा गया है। यह विशाल डोम, जो 2000 वर्गफीट से भी अधिक क्षेत्रफल में फैला हुआ है, लोगों को कश्मीर की वादियों का जीवंत अनुभव कराता है। डोम के भीतर प्रवेश करते ही पर्यटक खुद को कश्मीर की ठंडी वादियों में महसूस करते हैं। बर्फ से ढके पहाड़, कल-कल बहते झरने, नीली नदियाँइन सभी को इतनी खूबसूरती से दर्शाया गया है कि दृश्य सजीव प्रतीत होते हैं।