अंबिकापुर, 7 अप्रैल। लोकसभा आम चुनाव 2024 के कुशल संचालन हेतु रक्षित आरक्षी केंद्र बलरामपुर में 01 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज डॉ. लाल उमेद सिंह (भा.पु.से.), के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेष कुमार बरेया, जिला बलरामपुर रामानुजगंज के कुशल मार्गदर्शन में रक्षित आरक्षी केंद्र बलरामपुर में डीएफएमडी, एचएचएमडी, स्मोक कैंडल, एवं रेडियो संचालन संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण/कार्यशाला का आयोजन किया जाकर थाना,चौकी में पदस्थ कुल 48 कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदाय किया गया।
प्रशिक्षण दौरान जवानों को ष्ठस्नरूष्ठ/॥॥रूष्ठ स्वयं से ऑपरेट करके डेमो के माध्यम से प्रशिक्षन दिया गया । इसी तारतम्य में रेडियो के संचालन के लिए चैनल की फ्रीक्वेंसी और डिजिटल वायरलेस सेट को ऑपरेट करना , नक्सल क्षेत्रों और शैडो एरिया में सेटेलाइट फ़ोन का उपयोग , स्मोक कैंडल को जलाने के समय हवा का रुख़, और आबादी को ध्यान में रखते हुए किस प्रकार उपयोग किया जाना है इस संबंध में विस्तार से प्रशिक्क्षण दिया गया ।
उक्त प्रशिक्षण कार्यशाला में विमलेश कुमार देवांगन रक्षित निरीक्षक बलरामपुर, मंजीत सिंह बीडीएस प्रभारी बलरामपुर, स.उ.नि.शिवाकांत अग्निहोत्री दूरसंचार बलरामपुर, स.उ.नि.अभिमन्यु सिंह, आरक्षक अनुरंजन केरकेट्टा, राजेश लकड़ा, अरविन्द गुप्ता, संजीव भगत, मनोज चंद्रा, आर.ओ. मोहनीश पांडे की अहम भूमिका रही।
अंबिकापुर, 7 अप्रैल। लोकसभा आम चुनाव 2024 के कुशल संचालन हेतु रक्षित आरक्षी केंद्र बलरामपुर में 01 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज डॉ. लाल उमेद सिंह (भा.पु.से.), के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेष कुमार बरेया, जिला बलरामपुर रामानुजगंज के कुशल मार्गदर्शन में रक्षित आरक्षी केंद्र बलरामपुर में डीएफएमडी, एचएचएमडी, स्मोक कैंडल, एवं रेडियो संचालन संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण/कार्यशाला का आयोजन किया जाकर थाना,चौकी में पदस्थ कुल 48 कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदाय किया गया।
प्रशिक्षण दौरान जवानों को ष्ठस्नरूष्ठ/॥॥रूष्ठ स्वयं से ऑपरेट करके डेमो के माध्यम से प्रशिक्षन दिया गया । इसी तारतम्य में रेडियो के संचालन के लिए चैनल की फ्रीक्वेंसी और डिजिटल वायरलेस सेट को ऑपरेट करना , नक्सल क्षेत्रों और शैडो एरिया में सेटेलाइट फ़ोन का उपयोग , स्मोक कैंडल को जलाने के समय हवा का रुख़, और आबादी को ध्यान में रखते हुए किस प्रकार उपयोग किया जाना है इस संबंध में विस्तार से प्रशिक्क्षण दिया गया ।
उक्त प्रशिक्षण कार्यशाला में विमलेश कुमार देवांगन रक्षित निरीक्षक बलरामपुर, मंजीत सिंह बीडीएस प्रभारी बलरामपुर, स.उ.नि.शिवाकांत अग्निहोत्री दूरसंचार बलरामपुर, स.उ.नि.अभिमन्यु सिंह, आरक्षक अनुरंजन केरकेट्टा, राजेश लकड़ा, अरविन्द गुप्ता, संजीव भगत, मनोज चंद्रा, आर.ओ. मोहनीश पांडे की अहम भूमिका रही।