बूढ़ापारा में सराफा कारीगर का मर्डर, हमलावर नागपुर जा रही बस से गिरफ्तार
बूढ़ापारा में सराफा कारीगर का मर्डर, हमलावर नागपुर जा रही बस से गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ संवाददाता
रायपुर, 3 जून। राजधानी के व्यस्ततम सदर बाजार से लगे बूढ़ापारा इलाके में कल आधी रात मर्डर हुआ। हमलावर ने सीने में चाकू घोंपकर कर जान ले ली। मृतक का नाम सुजन सरकार (35 वर्ष) मूल निवासी शान्ति नगर पश्चिम थाना बाली जिला हावड़ा पश्चिम बंगाल बताया गया है। मृतक सोने के आभूषणों का कारीगर था । उसके सीने में चाकू से 2 से 3 वारकर जान ले ली।
बताया गया है कि कल रात करीब बारह बजे बागची बाड़े के सामने बूढ़ापारा में बिरयानी खाने को लेकर हुए विवाद पर सूजन सरकार को चाकू मारा ।
कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखने के साथ साथ उसके ज्वेलर्स के यहां भी पूछताछ की। इस आधार पर कोतवाली पुलिस ने गोबरा नवापारा निवासी आरोपी दीपक लोहार को गिरफ्तार किया।
वह नागपुर जाने वाली बस से फरार हो रहा था। पुलिस ने पचपेड़ी नाका पर बस रुकवाकर गिरफ्तार किया।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
रायपुर, 3 जून। राजधानी के व्यस्ततम सदर बाजार से लगे बूढ़ापारा इलाके में कल आधी रात मर्डर हुआ। हमलावर ने सीने में चाकू घोंपकर कर जान ले ली। मृतक का नाम सुजन सरकार (35 वर्ष) मूल निवासी शान्ति नगर पश्चिम थाना बाली जिला हावड़ा पश्चिम बंगाल बताया गया है। मृतक सोने के आभूषणों का कारीगर था । उसके सीने में चाकू से 2 से 3 वारकर जान ले ली।
बताया गया है कि कल रात करीब बारह बजे बागची बाड़े के सामने बूढ़ापारा में बिरयानी खाने को लेकर हुए विवाद पर सूजन सरकार को चाकू मारा ।
कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखने के साथ साथ उसके ज्वेलर्स के यहां भी पूछताछ की। इस आधार पर कोतवाली पुलिस ने गोबरा नवापारा निवासी आरोपी दीपक लोहार को गिरफ्तार किया।
वह नागपुर जाने वाली बस से फरार हो रहा था। पुलिस ने पचपेड़ी नाका पर बस रुकवाकर गिरफ्तार किया।