ब्यावरा में मंत्री पंवार ने स्कूल का भूमिपूजन किया:43 करोड़ की लागत से बनेगा सीएम राइज स्कूल, 2100 विद्यार्थियों के बैठने की क्षमता

राजगढ़ के ब्यावरा में सीएम राइज स्कूल का निर्माण किया जाएगा। इसको लेकर सोमवार को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नारायण सिंह पंवार ने भूमिपूजन किया। इस स्कूल में 2100 विद्यार्थियों के बैठने की क्षमता होगी, जिसकी लागत 42.91 करोड़ रुपए हैं। कार्यक्रम में मंत्री पंवार ने कहा कि यह स्कूल ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए एक नया अध्याय साबित होगा। गरीब बच्चों को बड़े शहरों जैसी सुविधाएं मिलेंगी, जिसमें बस सुविधा के साथ आधुनिक शैक्षणिक वातावरण शामिल है। उन्होंने शिक्षकों और जनप्रतिनिधियों से बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए सामूहिक प्रयास की अपील की। मंत्री ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि 10वीं और 12वीं का समय जीवन का निर्णायक पड़ाव होता है। उन्होंने छात्रों को स्वामी विवेकानंद, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, लाल बहादुर शास्त्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। मंत्री ने विशेष रूप से बेटियों की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि वे हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रही हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि मेहनत और लगन से जीवन की हर चुनौती को पार किया जा सकता है। तालाब सुंदरीकरण का भी भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान मंत्री पंवार ने 67 लाख रुपए की लागत से वॉटर बॉडी (तालाब) के सुंदरीकरण कार्य का भी भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से जल संरक्षण और स्वच्छता को बढ़ावा मिलेगा। ये रहे मौजूद इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री बद्रीलाल यादव, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाहा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष जसवंत गुर्जर, जिला शिक्षा अधिकारी करण सिंह भिलाला, प्राचार्य सज्जन यादव सहित कई गणमान्य व्यक्ति और बड़ी संख्या में शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे। देखें भूमिपूजन की तस्वीरें-

ब्यावरा में मंत्री पंवार ने स्कूल का भूमिपूजन किया:43 करोड़ की लागत से बनेगा सीएम राइज स्कूल, 2100 विद्यार्थियों के बैठने की क्षमता
राजगढ़ के ब्यावरा में सीएम राइज स्कूल का निर्माण किया जाएगा। इसको लेकर सोमवार को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नारायण सिंह पंवार ने भूमिपूजन किया। इस स्कूल में 2100 विद्यार्थियों के बैठने की क्षमता होगी, जिसकी लागत 42.91 करोड़ रुपए हैं। कार्यक्रम में मंत्री पंवार ने कहा कि यह स्कूल ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए एक नया अध्याय साबित होगा। गरीब बच्चों को बड़े शहरों जैसी सुविधाएं मिलेंगी, जिसमें बस सुविधा के साथ आधुनिक शैक्षणिक वातावरण शामिल है। उन्होंने शिक्षकों और जनप्रतिनिधियों से बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए सामूहिक प्रयास की अपील की। मंत्री ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि 10वीं और 12वीं का समय जीवन का निर्णायक पड़ाव होता है। उन्होंने छात्रों को स्वामी विवेकानंद, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, लाल बहादुर शास्त्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। मंत्री ने विशेष रूप से बेटियों की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि वे हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रही हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि मेहनत और लगन से जीवन की हर चुनौती को पार किया जा सकता है। तालाब सुंदरीकरण का भी भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान मंत्री पंवार ने 67 लाख रुपए की लागत से वॉटर बॉडी (तालाब) के सुंदरीकरण कार्य का भी भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से जल संरक्षण और स्वच्छता को बढ़ावा मिलेगा। ये रहे मौजूद इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री बद्रीलाल यादव, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाहा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष जसवंत गुर्जर, जिला शिक्षा अधिकारी करण सिंह भिलाला, प्राचार्य सज्जन यादव सहित कई गणमान्य व्यक्ति और बड़ी संख्या में शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे। देखें भूमिपूजन की तस्वीरें-