रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन ने जन सामान्य के लिए 21 आरो प्याऊ किए शुरू
रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन ने जन सामान्य के लिए 21 आरो प्याऊ किए शुरू
रायपुर, 4 मई। रायपुर मशनरी मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी ने बताया कि रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन द्वारा अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर आम नागरिकों के लिए शुद्ध आरो वॉटर के 21 प्याऊ का शुभारंभ कैट के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन अमर परवानी द्वारा किया गया। प्रति दिन 2100 लिटर पिलाया जाएगा मिनरल पानी राजेन्द्र जग्गीस्टेशन रोड ,नहर पारा, में 21 प्याऊ द्वारा डेढ़ माह में 93500 लीटर एवं प्रतिदिन आम नागरिको 21 सौ लीटर प्रतिदिन मिनरल वाटर पिलाने के लिए 21प्याऊ प्रारंभ किया गया।
श्री जग्गी ने बताया कि यह प्याऊ लगातार सातवें वर्ष लगाया गया है रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन एवं पटेल इंटरप्राइजेज,डागा बेयरिंग,एलाइड बेयरिंग,आर्म ट्रेडर्स,इंडियनइलेक्ट्रिकल्स,शंकर मशीनरी, शक्ति ग्रुप इंडस्ट्रीज,गोयल रोब्स,नवरंग मेटल इंडस्ट्रीज,बालाजी मोटर,एशियन ट्रेडर्स दीपक स्टील एंटरप्राइजेज,कलकत्ता स्टील ट्यूब कॉरपोरेशन,स्त्र इंटरप्राइजेज,जैन मार्केटिंग,रजत ग्रुप आफ इंडस्ट्रीज,शक्ति ग्रुप आफ इंडस्टरीज,हृ क्र सेल्स,स्स्न.इंटरप्राइजेज,रजत इक्विपमेंट्स गुप्तदान के संयुक्त सौजन्य से इस प्याउ को प्रारंभ किया गया है।
रायपुर, 4 मई। रायपुर मशनरी मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी ने बताया कि रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन द्वारा अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर आम नागरिकों के लिए शुद्ध आरो वॉटर के 21 प्याऊ का शुभारंभ कैट के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन अमर परवानी द्वारा किया गया। प्रति दिन 2100 लिटर पिलाया जाएगा मिनरल पानी राजेन्द्र जग्गीस्टेशन रोड ,नहर पारा, में 21 प्याऊ द्वारा डेढ़ माह में 93500 लीटर एवं प्रतिदिन आम नागरिको 21 सौ लीटर प्रतिदिन मिनरल वाटर पिलाने के लिए 21प्याऊ प्रारंभ किया गया।
श्री जग्गी ने बताया कि यह प्याऊ लगातार सातवें वर्ष लगाया गया है रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन एवं पटेल इंटरप्राइजेज,डागा बेयरिंग,एलाइड बेयरिंग,आर्म ट्रेडर्स,इंडियनइलेक्ट्रिकल्स,शंकर मशीनरी, शक्ति ग्रुप इंडस्ट्रीज,गोयल रोब्स,नवरंग मेटल इंडस्ट्रीज,बालाजी मोटर,एशियन ट्रेडर्स दीपक स्टील एंटरप्राइजेज,कलकत्ता स्टील ट्यूब कॉरपोरेशन,स्त्र इंटरप्राइजेज,जैन मार्केटिंग,रजत ग्रुप आफ इंडस्ट्रीज,शक्ति ग्रुप आफ इंडस्टरीज,हृ क्र सेल्स,स्स्न.इंटरप्राइजेज,रजत इक्विपमेंट्स गुप्तदान के संयुक्त सौजन्य से इस प्याउ को प्रारंभ किया गया है।