इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर 3 हादसे:चावल से भरा ट्रक पलटा, आइसर रेलिंग पर चढ़ी, बाइक सवार गिरे; कोई हताहत नहीं

इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर शुक्रवार सुबह लगभग 7 बजे तीन दुर्घटनाएं लगातार हुईं। हंडिया थाना क्षेत्र की देवास बाबड़ी के पास पहले चावल से भरा एक ट्रक पलटा, फिर एक आइसर रेलिंग पर चढ़ गई और अंत में एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। तीनों हादसों में कोई हताहत नहीं हुआ। पहला हादसा छत्तीसगढ़ से गुजरात जा रहा चावल लदा ट्रक (JG37T 9114) चालक को नींद का झपका आने से बेकाबू होकर पलट गया। दूसरा हादसा पहले हादसे के तुरंत बाद पीछे से आ रही चापड़ा जा रही एक आइसर, जिसमें लोहे की रॉड भरी थी, के चालक ने अचानक ब्रेक लगाया। वाहन सड़क के बीच बनी रेलिंग पर चढ़ गया। तीसरा हादसा इसी दौरान पीछे से आ रही तीन सवारियों वाली एक बाइक भी बेकाबू होकर सड़क से नीचे गिर गई। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन किसी पक्ष ने शिकायत दर्ज नहीं कराई। वहीं दोनों ट्रक चालकों ने आपसी सहमति से मामला निपटा लिया।

इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर 3 हादसे:चावल से भरा ट्रक पलटा, आइसर रेलिंग पर चढ़ी, बाइक सवार गिरे; कोई हताहत नहीं
इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर शुक्रवार सुबह लगभग 7 बजे तीन दुर्घटनाएं लगातार हुईं। हंडिया थाना क्षेत्र की देवास बाबड़ी के पास पहले चावल से भरा एक ट्रक पलटा, फिर एक आइसर रेलिंग पर चढ़ गई और अंत में एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। तीनों हादसों में कोई हताहत नहीं हुआ। पहला हादसा छत्तीसगढ़ से गुजरात जा रहा चावल लदा ट्रक (JG37T 9114) चालक को नींद का झपका आने से बेकाबू होकर पलट गया। दूसरा हादसा पहले हादसे के तुरंत बाद पीछे से आ रही चापड़ा जा रही एक आइसर, जिसमें लोहे की रॉड भरी थी, के चालक ने अचानक ब्रेक लगाया। वाहन सड़क के बीच बनी रेलिंग पर चढ़ गया। तीसरा हादसा इसी दौरान पीछे से आ रही तीन सवारियों वाली एक बाइक भी बेकाबू होकर सड़क से नीचे गिर गई। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन किसी पक्ष ने शिकायत दर्ज नहीं कराई। वहीं दोनों ट्रक चालकों ने आपसी सहमति से मामला निपटा लिया।